भोपाल। प्रदेश में कोरोना के चलते एस्मा लगाया गया है, शिवराज सरकार के इस फैसले का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि एस्मा को तुरंत वापस लिया जाए. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी सही भोजन दिए जाने की मांग की है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की पुलिस को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता में सुधार हो. क्योंकि वे लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से जो भोजन बटवा रहे हैं उसी गुणवत्ता का भोजन बटवाना चाहिए. प्रदेश सरकार लगातार हर मामले में चूक करती जा रही है. अगर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में चूक हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द पुलिस वालों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता सुधारनी चाहिए.