भोपाल।भोपाल में रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी. इसको लेकर आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया और इस विभीषिका में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Partition Horrors Remembrance Day 2022 विभाजन में जान गंवाने वालों को भोपाल में दी गई श्रद्धांजलि, प्रदर्शनी का आयोजन - Rani Kamlapati Railway Station
भोपाल में आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें देश को जोड़े रखने का काम करना है विभाजन का नहीं. Partition Horrors Remembrance Day 2022
भोपाल में विभाजन की विभीषिका पर हुआ कार्यक्रम: राजधानी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण किया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सम्मान किया. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवी शरण और नारायण देवी अग्रवाल का अभिनंदन किया गया. वहीं, हर घर तिरंगा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर गृहमंत्री ने तिरंगा भी फहराया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- " विभाजन शब्द ही पीड़ादायक है और विभीषिका इससे भी ज्यादा पीड़ादायक शब्द है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब राष्ट्र का विभाजन हुआ होगा तो कितना पीड़ादायक रहा होगा." मिश्रा ने कहा कि-" हमें देश को जोड़े रखने का काम करना है विभाजन का नहीं."(Partition Horrors Remembrance Day 2022 )(Rani Kamlapati Railway Station)