भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 1 अप्रैल को देश-प्रदेश के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2022) करेंगे. इस दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति पाने के गुर बताएंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों से जीवन एवं अन्य विषयों संबंधी विभिन्न पहलुओं पर भी बात करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी, पीएमओ वेबसाइट पर होगा.
सीएम शिवराज करेंगे छात्रों से संवाद: कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित सरकारी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद करेंगे. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का यह पांचवां संस्करण है. शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा पिछले चार सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ सीधे बातचीत करने का मौका मिलता है.