मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Panna में मजदूर को मिला लाखों का हीरा, रातों रात बदली किस्मत - laborer found priceless diamond

पन्ना की उथली खदान हीरापुर टपरियन ग्राम में(panna laborer found priceless diamond) शमशेर खान नाम के मजबूर को 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा मिला है. इसकी कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.(luck changed overnight in panna ) अच्छी क्वालिटी का हीरा मिला है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

panna diamond
मजदूर को मिला लाखों का हीरा

By

Published : Nov 25, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 6:11 PM IST

पन्ना। हीरों के लिए विख्यात पन्ना जिले में एक मजदूर की तकदीर बदल दी. पन्ना की उथली खदान हीरापुर टपरियन में शमशेर खान नाम के मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों में है. (panna laborer found priceless diamond)अब इसे नीलाम किया जाएगा.

हीरे की तरह चमकी शमशेर की किस्मत

जिले की उथली खदान हीरापुर टपरियन में एक मजदूर को 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा मिला है. (panna mazdoor got diamond of 20 lakh rupees)इसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है. पन्ना के हीरा कार्यालय में इसे जमा करा दिया गया है. अब इसे अगली नीलामी में नीलाम किया जाएगा.

हीरे की तरह चमकी शमशेर की किस्मत

मजदूर को मिला लाखों का हीरा

शमशेर खान के लिए यह लॉटरी लगने जैसा है. उनका कहना है कि (diamond mines in panna)मैंने कई जगह खदान लगाई थी. अब जाकर मेरी मेहनत सफल हुई है. हीरापुर टपरियन में हीरा हाथ लगा है. यह करीब साढ़े छह कैरेट का है. मुझे काफी खुशी हो रही है. इस हीरे की नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा, उसे मैं बिजनेस में लगाउंगा. इससे मैं अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बदल सकता हूं.

अब नीलामी में रखा जाएगा 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा

अब नीलामी में रखा जाएगा 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा

हीरा कार्यालय पन्ना में हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि(panna mein heera) ये छह कैरेट 66 सेंट का हीरा है. इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है. ये कम उज्ज्वल किस्म का हीरा है. हमने अभी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया है. नीलामी से पहले इसकी कीमत तय की जाएगी. इसे अगली नीलामी में रखा जाएगा.

MP में e-commerce कंपनी Amazon के खिलाफ FIR के आदेश, नरोत्तम मिश्रा ने नियंत्रण के गाइडलाइन तैयार कर रही है सरकार

पन्ना की हीरा खानें बदल देती हैं तकदीर

पन्ना में सैकड़ों मजदूर अपनी-अपनी छोटी खदानें लीज पर लेते हैं. उनमें खुदाई करते हैं. हीरा निकालने की कोशिश करते हैं. कुछ ही किस्मत वाले लोगों को हीरा नसीब होता है. यहां से निकलने वाले हीरे रॉ होते हैं. बाद में उन्हें कट किया जाता है फिर पॉलिश किया जाता है. हीरा निकलने पर उसे हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है. वहां नीलामी में इन्हें रखा जाता है. नीलामी में हीरा व्यापारी, बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं. जो ज्यादा बोली लगाता है, हीरा उसका हो जाता है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details