मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से सियासत में भूचाल, उमा भारती ने सोमेश्वर पर जलाभिषेक कर शंकर भगवान को कैद से मुक्त करने का लिया संकल्प

श्री त्रिपुंड शिवमहापुराण कथा के लिए शिवराज सरकार के निर्देश पर रायसेन प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की. लेकिन किसे पता था कि पंडित जी के (Pandit pradeep mishra shiv mahapuran katha raisen) आंसू के बाद उनकी वाणी सोमेश्वर धाम को दूसरा अयोध्या बना देगी और शिवराज को कटघरे में खड़ा कर देगी. सोशल मीडिया पर पंडित जी की वाणी को प्रसारित किया जा रहा है, शिवभक्तों में आक्रोश है. शिवभक्तों का मानना है शिवराज (MP CM Shivraj singh) के राज में अगर शंकर भगवान कैद हैं तो फिर यह राज किसी काम का नहीं है. (Raisen Someshwar Mahadev temple)

Someshwar Mahadev temple Raisen
रायसेन सोमेश्वर धाम शिव मंदिर

By

Published : Apr 9, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 12:18 PM IST

रायसेन।शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान रायसेन किले पर भगवान शिव के सोमेश्वर महादेव को कैद में होने को लेकर तीखा सवाल किया है. कथावाचक के सवाल पर प्रदेश की राजनिति गरमा गई है. कथावाचक ने कहा रायसेन वालों तुम तो होली और दिवाली मना रहे हो लेकिन तुम्हारे किले पर भगवान शिव ताले में कैद हैं. उन्होंने मप्र सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिव मंदिर के द्वार पूजा के लिए रोज खोलने का आग्रह किया है.

कथा पंडाल में भक्तों की भीड़ : रायसेन जिले के दशहरा मैदान में 3 अप्रैल से शिव महापुराण की कथा हो रही है. कथा पंडाल में लाखों की संख्या में भीड़ हो रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवपुराण कथा (Pandit pradeep mishra shiv mahapuran katha raisen) में धिक्कार प्रसंग के माध्यम से कहा तुम्हारे घर का बाप जेल में पड़ा है और तुम दीपावली पर गुजिया, पापड़ खाते हो धिक्कार है. कथावाचक ने तपते तवे पर आस्था की बूंद गिरा दी. बूंद गिरते ही राजनैतिक और धार्मिक क्षेत्र में उमस का वातावरण उत्पन्न हो गया है. अब शंकर भगवान कैद से मुक्त होंगे या नहीं समय बताएगा.

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से राजनीति में भूचाल

क्यों चर्चा में रायसेन का किला, जानिए इतिहास, आखिर क्यों कैद में है सोमेश्वर महादेव शिवलिंग

देश का एक मात्र ऐसा शिवालय: कथावाचक ने कहा हम सब जानते है कि, रायसेन किले पर स्तिथ प्राचीन सोमेश्वर धाम (Raisen Someshwar Mahadev temple) शिव मंदिर पर देश की आजादी के बाद से आज तक ताला लगा है. यह देश का एक मात्र ऐसा शिवालय हैं जो साल में केवल 12 घण्टों के लिए महाशिवरात्रि के दिन खोला जाता हैं. यहा किसी प्रकार का कोई विवाद नही हैं. फिर भी सरकार ने यहा से ताले खोलने का साहस नही जुटाया.

रायसेन सोमेश्वर धाम शिव मंदिर

उमा भारती मैदान में :शंकर भगवान को कैद से मुक्त कराने के लिए उमा भारती (Uma Bharati performed jalabhishek puja at Raisen Someshwar Mahadev temple) मैदान में हैं. कुछ दिन पहले नशा मुक्ति का विरोध करते हुए शराब की दुकान पर ईंट फेंक कर उन्होंने शिवराज की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया था. अब सोमेश्वर पर जल अभिषेक कर शंकर भगवान को कैद मुक्त करने का संकल्प लिया है.

रायसेन शंकर भगवान को कैद

'कैद' में भगवान शिव, उमा बोलीं- दिलाएंगे 'आजादी', दबाव में प्रशासन

कथा वाचक की अपील :शिव महापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भगवान शिव का ताला खोलकर जलाभिषेक करने की बात का स्वागत किया है. प्रदीप मिश्रा ने जिला प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों से भी जल्द भगवान मुक्त कराने की अपील की है. अब देखना होगा कि भगवान शिव को कब आजादी मिलेगी. (Pandit pradeep mishra shiv mahapuran katha Raisen)

Last Updated : Apr 9, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details