मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा-कांग्रेस, SC में कल होने वाली सुनवाई पर नजर - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. जिसकी तैयारियां सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस ने शुरू कर दी हैं. बैठकों का दौर जारी है और दोनों ही दल इस चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. वहीं भाजपा कांग्रेस की नजर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है. (Panchayat and urban body elections in MP) (shivraj government modification petition)

Panchayat and urban body elections in MP
चुनाव पर भाजपा कांग्रेस की नजर

By

Published : May 16, 2022, 7:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी में दोनों ही पार्टियां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस जुटी हुई है और अब उनकी नजर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई पर है. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव में रोटेशन आधार पर आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. इसके साथ ही ओबीसी के आरक्षण को लेकर भी याचिकाएं दायर हुई. ओबीसी के आंकड़ों को सही तरह से पेश नहीं किया गया, जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव कराए जाएं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था चुनाव की अधिसूचना जारी करने का निर्देश:सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि दो सप्ताह के अंदर पंचायत और पेश निकाय के चुनाव की अधिसूचना जारी की जाए, इसके साथ ही न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी की थी. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों ने इन चुनावों में 27 प्रतिशत से ज्यादा टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को देने का ऐलान भी किया. वैसे नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर और पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होना है.

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे, कमलनाथ पर साधा निशाना

राज्य सरकार ने दायर की मॉडिफिकेशन याचिका: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्य सरकार ने अपनी ओर से मॉडिफिकेशन याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई मंगलवार को होना है, इस पर सभी की नजर है. एक तरफ जहां दोनों राजनीतिक दल मंगलवार को होने वाली सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई पर नजर बनाए हुए हैं तो दूसरी ओर उन्होंने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बैठकों का दौर जारी है और दोनों ही दल इस चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं.

(एजेंसी-आईएएनएस) (shivraj government modification petition)

ABOUT THE AUTHOR

...view details