भोपाल। कमलनाथ सरकार हर ग्राम पंचायत में युवा ग्राम शक्ति समिति का गठन करने जा रही है. जिसमें 11 सदस्य शामिल होंगे. पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ये आदेश जारी कर दिया है. इन समितियों में जो हर साल सबसे बेहतर काम करेगा, उसे एक लाख रूपए के पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने विभाग के एक साल के काम काज का लेखा-जोखा पेश करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब नगरीय निकाय चुनावों में एक व्यक्ति एक पद पर ही रह सकेगा. पार्षद बनने के बाद उसे जिला या जनपद के अपने दूसरे पद छोड़ने पड़ेंगे.
पंचायत मंत्री ने पेश किया एक साल का लेखाजोखा, कहा- हर पंचायत का प्लान है तैयार - पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने विभाग के एक साल के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया, साथ ही हर ग्राम पंचायत का विकास प्लान तैयार किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत का डेवलपमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों का विकास किया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब मजरे टोलो में भी सड़कों का निर्माण होगा, जबकि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 49 हजार 815 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. जिसमें 5.32 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. इससे 74 हजार 478 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद मिली है.
फरवरी तक बनकर तैयार होंगी 1000 गोशालाएं
मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में 219 गोशालाओं का निर्माण पूरा कर लिया गया है. मंत्री ने बताया कि अगले 15 दिनों में 200 गोशाला बनकर तैयार हो जाएगी, जबकि फरवरी तक सभी 1000 गोशालाएं बनाने का सरकार का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा, जबकि छूटे हुए तीन लाख शौचालयों को बनाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.