भोपाल। प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव हो सकते हैं. इसे लेकर सोमवार को (Panchayat Elections Soon) राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में कलेक्टर्स को अलर्ट रहने को कहा गया है.
जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के परिसीमन को लेकर जारी अध्यादेश के बाद सोमवार को (Election Commission gave indications )राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश(collectors asked to remain alert) दिए हैं. चुनाव आयोग की मीटिंग के बाद जल्द ही पंचायत चुनाव कराए जाने के संकेत मिले हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों से राज्य शासन द्वारा जारी नए अध्यादेश के संबंध में चर्चा की. सिंह ने कहा कि अध्यादेश के अनुसार पूर्ववर्ती परिसीमन निरस्त हो जाने से ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत ,जिला पंचायत क्षेत्र का निर्वाचन उस परिसीमन और विभाजन के आधार पर किया जाना है. जो उनकी संबंधित अवधि की समाप्ति के ठीक पहले विद्यमान थे.अध्यादेश ऐसी ग्राम पंचायत ,जनपद पंचायत, जिला पंचायत क्षेत्र पर नहीं होगा, जो संबंधित पंचायतों के अंतिम निर्वाचन के बाद किसी नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गए हैं.
नए परिसीमन से कितनी पंचायतें हुई प्रभावित
सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर विकास खंड को इकाई मानते हुए यह जानकारी तैयार की जाए ,कि कितनी ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में प्रभावित हुई हैं. ऐसी पंचायतों की विकासखंडवार जानकारी तैयार की जाए. ग्राम पंचायतों के वार्डों का क्षेत्र यदि परिवर्तित हुआ है तो इसकी जानकारी भी तैयार करें.
25 नवंबर तक आयोग को भेजनी है जानकारी