भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के लिए नामांकन भरने का दौर पूरा हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के भतीजे और बीजेपी के खरगापुर विधायक राहुल लोधी (BJP MLA Rahul Lodhi) की पत्नी उमिता सिंह लोधी ने टीकमगढ़ जिला पंचायत के वार्ड 8 से प्रत्याशी हैं. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि टीकमगढ़ के विधायक और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी विरोधी उम्मीदवार पर नाम वापसी का दबाव बना रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने राहुल लोधी पर कांग्रेस प्रत्याशी के अपहरण करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा: इधर, उमा भारती की बहू की उम्मीदवारी पर भी सवाल उठने लगे हैं. परिवारवाद से जुड़े मामलों में पार्टीलाइन को लेकर उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, मैंने अभी सवेरे मध्य प्रदेश के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में अपने बड़े भाई के बेटे खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की जीवनसंगिनी उमिता सिंह लोधी के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का फॉर्म भरने का समाचार पढा तथा अपने साथ उमिता का फोटो भी देखा. उन्होंने आगे लिखा है, उमिता एक उच्च शिक्षित बुद्धिमान महिला है, मैंने ही उसे राहुल के लिए पसंद किया था तथा मैं उसकी निजता का सम्मान करती हूं.