मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े, स्वागत के लिए वनमंत्री रहे मौजूद - वनविहार

भोपाल में लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दो शेरों के जोड़े को देर शाम वन विहार लाया गया, जिनका स्वागत करने वन मंत्री उमंग सिंघार के साथ वन विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा.

Pair of two lions brought to Vanvihar from Bilaspur
बिलासपुर से वनविहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े

By

Published : Jan 17, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 1:48 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में वन विहार शेरों की दहाड़ से गूंजेगा, जहां लंबी कवायद के बाद बिलासपुर छत्तीसगढ़ से दो शेरों के जोड़े को देर शाम वन विहार लाया गया. वहीं दोनों ही शेरों का स्वागत करने के लिए वन मंत्री उमंग सिंघार ने खुद लॉयन सत्या और लॉयनेस नंदी की अगवानी की. वहीं मंत्री के साथ वन विभाग का पूरा अमला भी मौजूद रहा.

बिलासपुर से वन विहार लाए गऐ दो शेरों के जोड़े

बिलासपुर के कानन पेंडारी से आए दोनों ही शेरों को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे दोनों शेरों पर नजर बनाए रखेगी. चार साल के उम्र वाले इस जोड़े को देखभाल और परीक्षण के लिए क्वेरेंटाइन में रखा गया है.

बता दें कि सत्या और नंदी के वन विहार में आने के बाद 4 नर और 2 मादा लॉयन हो गए हैं. संचालक वन विहार कमलिका मोहंता के साथ 6 सदस्यीय टीम शेर के जोड़े को लेने बिलासपुर गई थी.

Last Updated : Jan 17, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details