भोपाल।मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है, पिछले 3 दिन से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. भोपाल में तो जून में बारिश का रिकॉर्ड टूटने के बाद लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई. पिछले तीन दिन में यहां करीब 2 गुना बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. भोपाल मे हो रही बारिश से बड़ा तलाब लबालब भर गया है. अब तलाब मात्र 4 फिट ही खाली बचा है.
लबालब हुआ राजधानी का बड़ा तालाब, भोपाल में टूटा बारिश का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है, पिछले 3 दिन से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. भोपाल में तो जून में बारिश का रिकॉर्ड टूटने के बाद लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई.
तीन दिन से जारी बारिश के कारण शहर की लाइफ लाइन बड़े तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके लेवल में बढ़ोतरी हुई है. तालाब को अब महज 4 फीट पानी की ज़रूरत है. अभी पूरा मौसम बाकी है. इसलिए शहवासी इस बार बेफिक्र हो सकते हैं. झमाझम बारिश के कारण केरवा और कलियासोत डैम में भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. अगर बारिश का यही हाल रहा तो एक-दो दिन में भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में इस बार प्री मानसून एक्टिविटी में भी ज्यादातर जिलों में बादल जोर से बरसे थे.जून में अमूमन मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश करता है और बारिश कम ही होती है, लेकिन इस बार चंबल-ग्वालियर सहित कुछ जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में ये तो ये रिकॉर्ड तोड़ रही है.