मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भांजे पर FIR दर्ज न करने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने बनाया दबाव, पुलिस ने दिया करारा जबाव - congress ledar Mohammad sagir

भोपाल नगर-निगम में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर का पुलिस को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने भी उन्हें उनके अंदाज में ही जबाव दिया. नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर अपने भांजे पर यातायात नियम तोड़ने के बाद भी एफआईर दर्ज न करवाने का दबाव बना रहे थे.

पुलिस को धमकाते नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर

By

Published : Aug 8, 2019, 11:22 PM IST

भोपाल।तस्वीरों में पुलिस को धमकाते दिखरहे इन जबाव का नाम मोहम्मद सगीर है. जो भोपाल नगर-निगम में नेता प्रतिपक्ष है. जनाब पुलिस को अपने भांजे पर एफआईआर दर्ज करने से रोक रहे थे. वो भी तब जब उनके भांजे जीशान कुरैशी ने यातायात नियम तोड़ते हुए पुलिस को सरेआम धमकाया. लेकिन पुलिस ने भी नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब दिया. और उनसे कहा 'आप यहां से जाइए पुलिस को अपना काम पता है'.

भांजे पर FIR दर्ज न करने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने बनाया दबाव

दरअसल, भोपाल पुलिस गोविंदपुरा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर निकल रहे नेता प्रतिपक्ष के भांजे जीशान कुरृैशी को भी पुलिस ने रोका. जिस पर जीशान पुलिस कर्मियों पर भड़क गया. और उनके साथ जमकर गाली- गलौज कर झूमा झटकी करने लगा. जीशान की इस हरकत पर पुलिस उसे थाने ले आई.

लिहाजा नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर गोविंदपुरा थाने पुहंचकर पुलिस पर जीशान पर एफआईआर दर्ज न करने का दबाव बनाने लगे. मोहम्मद सगीर भी पुलिस पर भड़कने लगे. हालांकि नेता प्रतिपक्ष के रौब के बावजूद भी पुलिस ने जीशान के खिलाफ कई धाराओं में एफ आईआरदर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details