मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजभवन पहुंचे बीजेपी विधायक, राज्यपाल से कर सकते हैं स्पीकर की शिकायत - शिवराज सिंह चौहान

विधायक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सभी विधायक, स्पीकर की शिकायत राज्यपाल से की जा सकती है. बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.

operation lotus
बस में सवार बीजेपी विधायक

By

Published : Mar 16, 2020, 1:12 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक एक बार फिर अपना विरोध जताने राजभवन पहुंचे हैं जिस तरह बस में सवार होकर सभी विधायक विधानसभा पहुंचे थे उसी तर्ज पर एक बार फिर बीजेपी विधायक बस में सवार होकर राजभवन राज्यपाल से मिलने रवाना हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उनके साथ बस में बैठकर अपने विधायकों के साथ राजभवन के लिए रवाना हुए हैं.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक

प्रदेश का सियासी घटनाक्रम लगातार बढ़ता जा रहा है बीजेपी के तमाम विधायक राज भवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे है. सभी बीजेपी विधायक दो बस में सवार होकर राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम बीजेपी के विधायक मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है बीजेपी विधायक स्पीकर एनपी प्रजापति की शिकायत राज्यपाल से कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details