भोपाल। प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जो प्याज 2 दिन पहले 50 रुपए में बिक रहा था. वहीं प्याज अब राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में 70 रुपए किलो तक बिक रहा है. वो भी थोक भाव में. यानि खुदरा बाजार में प्याज की कीमत की स्थिति तो और भी भयावह हो गई है, जो कई जगह शतक लगा रही है.
MP के लोगों को रुला रही प्याज, कीमतों ने लगाया महंगाई का 'शतक' - भोपाल में बढ़ रहे प्याज के दाम
प्रदेश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में प्याज के दाम 70 रुपए तक हो गए हैं, जबकि कई जगह प्याज के दाम शतक भी लगा रहे हैं.
राजधानी भोपाल की पुरानी सब्जी मंडी नवबहार की बात की जाए तो यहां पर माना जाता है कि सबसे सस्ती सब्जियां मिलती हैं, लेकिन यहां भी प्याज के दाम 70 रुपए किलो तक है. वहीं छोटी और थोड़ी सी खराब प्याज की कीमत 40 रुपए तक है. कुछ दिन पहले तक इस प्याज को कोई पांच रुपए किलो में भी नहीं खरीद रहा था, पर जिस तरह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. उसके बाद तो लोग मजबूरन खराब प्याज भी लेने को तैयार हैं.
आखिर क्यों बढ़ें प्याज के दाम
देश के कई राज्यों में महाराष्ट्र से प्याज आती है, लेकिन इस बार भारी बारिश के चलते महाराषट्र में प्याज की पैदावार अच्छी नहीं हो पाई, जबकि आधी फसल बारिश की वजह से खराब हो गई. यही वजह है कि प्याज की कीमतों में आग लग गई. दुकानदारों की मानें तो अगर सरकार इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में प्याज की कीमतें और भी बढ़ेंगी.