मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय वेबिनार,  एक्सपर्ट ने छात्रों को दी जरूरी जानकारी - लोक शिक्षण संचनालय की आयुक्त जयश्री कियावत

भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन हुआ. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार(School Education Minister Inder Singh Parmar) ने इसका शुभारंभ किया और साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने छात्रों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी

cyber crime
साइबर सिक्योरिटी

By

Published : Dec 10, 2020, 11:02 PM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने किया इस वेबिनार में लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत (Jayashree Kiyawat Commissioner of Directorate of Public Education), प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त लोकेश जाटव सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए साथ ही प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों के शिक्षक और छात्रों को वेबिनार में जोड़ा गया, जिसमें साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने साइबर सिक्योरिटी के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी.

साइबर क्राइम से कैसे बच सकें इसको लेकर छात्रों को जागरूक किया. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा आज देश में टेक्नोलॉजी का उपयोग तेजी से हो रहा है और इसी वजह से साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल का गलत उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बच्चे साइबर क्राइम से कैसे बच सके, इसको लेकर इस वेबिनार का आयोजन किया गया है. इससे छात्र साइबर क्राइम के प्रति जागरुक होंगे.

वेबिनार से जुड़े प्रदेशभर के छात्र

इस मौके पर लोक शिक्षण संचनालय कि आयुक्त जयश्री कियावत वेबिनार में जुड़ी उन्होंने बताया कि आज देश मे साइबर सिक्योरिटी के प्रति लोगों को जागरूक होने की ज़रूरत है. कोरोना के चलते प्रदेश के शासकीय स्कूल बंद हैं, ऐसे में स्कूलों में इस तरह की गतिविधियां आयोजित नहीं हो पा रही हैं, इसीलिए विभाग ने एकदिवसीय वेबिनार कराने का निर्णय लिया जिसमें प्रदेश भर के पांचवी से बारहवीं तक के छात्रों को जोड़ा गया है. साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूलों के शिक्षक और प्राचार्य भी वेबिनार से जुड़े हैं, उन्होंने कहा साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरुक करने के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें छात्रों को मोबाइल बैंकिंग से कैसे सतर्क रहें सोशल साइट पर सावधानी कैसे बरतें मोबाइल के पासवर्ड किस तरह से लगाएं इन सभी जानकारियों के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया है.

साइबर एक्सपर्ट की छात्रों को राय

सायबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने वेबिनार में साइबर सिक्योरिटी के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने, बताया आज हमारा पूरा काम मोबाइल पर निर्भर हो गया है, फिर चाहे पैसों का लेनदेन हो या फिर हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन हो हमारे डाक्यूमेंट्स हो उन सभी को हम मोबाइल में सेव करके रखते हैं, लेकिन यह हमारे मोबाइल में या फिर सिस्टम पर कितने सुरक्षित हैं. इसके बारे में जागरुक होना जरूरी है. उन्होंने कहा इन सबसे बचने के लिए सबसे पहला उपाय है कि आप अपने मोबाइल का पासवर्ड ऐसा डालें जो कोई कॉपी ना कर सके और अपने पासवर्ड की जानकारी किसी को ना दें. साथ ही अगर सोशल मीडिया पर आपके साथ कोई पर्सनल होने की कोशिश करे तो पहले उसकी पूरी जानकारी लें और किसी से अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन सोशल साइट पर शेयर ना करें उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंकिंग के लिए भी सतर्क रहने की जरूरत है. आज कल मोबाइल बैंकिंग फ्रॉड सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं और इसकी वजह है कि लोग जागरुक नहीं है.

आईटी एक्ट के प्रति छात्रो को किया जागरुक

साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने छात्रो को आईटी एक्ट के बारे में बताया मोबाइल हैकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इससे कैसे बच सकते हैं इसके तरीके भी बताए. साथ ही मोबाइल बैंकिंग से बचने के तरीके बताए. साइबर एक्ट के क्या प्रावधान हैं, साइबर क्राइम करने से क्या सजा मिलेगी, इस बारे में भी छात्रों को जानकारी दी उन्होंने छात्रों को बताया आज स्मार्ट फोन हमारी जितनी जरूरत है. उतना ही हमारे लिए खतरनाक भी है. इसलिए कोशिश करें कि अगर आप स्कूल स्टूडेंट हैं तो मोबाइल का उतना ही उपयोग करें जितना जरूरी है, अनावश्यक मोबाइल का उपयोग ना करें सोशल साइट्स से दूर रहें और हमेशा सतर्क रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details