भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने किया इस वेबिनार में लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत (Jayashree Kiyawat Commissioner of Directorate of Public Education), प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त लोकेश जाटव सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए साथ ही प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों के शिक्षक और छात्रों को वेबिनार में जोड़ा गया, जिसमें साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने साइबर सिक्योरिटी के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी.
साइबर क्राइम से कैसे बच सकें इसको लेकर छात्रों को जागरूक किया. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा आज देश में टेक्नोलॉजी का उपयोग तेजी से हो रहा है और इसी वजह से साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल का गलत उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बच्चे साइबर क्राइम से कैसे बच सके, इसको लेकर इस वेबिनार का आयोजन किया गया है. इससे छात्र साइबर क्राइम के प्रति जागरुक होंगे.
वेबिनार से जुड़े प्रदेशभर के छात्र
इस मौके पर लोक शिक्षण संचनालय कि आयुक्त जयश्री कियावत वेबिनार में जुड़ी उन्होंने बताया कि आज देश मे साइबर सिक्योरिटी के प्रति लोगों को जागरूक होने की ज़रूरत है. कोरोना के चलते प्रदेश के शासकीय स्कूल बंद हैं, ऐसे में स्कूलों में इस तरह की गतिविधियां आयोजित नहीं हो पा रही हैं, इसीलिए विभाग ने एकदिवसीय वेबिनार कराने का निर्णय लिया जिसमें प्रदेश भर के पांचवी से बारहवीं तक के छात्रों को जोड़ा गया है. साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूलों के शिक्षक और प्राचार्य भी वेबिनार से जुड़े हैं, उन्होंने कहा साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरुक करने के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें छात्रों को मोबाइल बैंकिंग से कैसे सतर्क रहें सोशल साइट पर सावधानी कैसे बरतें मोबाइल के पासवर्ड किस तरह से लगाएं इन सभी जानकारियों के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया है.