भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद भी मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. दिल्ली में 2 दिन के मंथन के बाद भी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. दिल्ली से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, विभाग वितरण में अभी 1 दिन का वक्त और लगेगा. इसके लिए एक दिन और वो वर्कआउट करेंगे.
विभाग बंटवारे पर खींचतान जारी, सीएम बोले 1 दिन और करूंगा वर्कआउट - ज्योतिरादित्य सिंधिया
मंगलवार सुबह दिल्ली से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर कहा है कि, अभी 1 दिन का और समय लगेगा.
![विभाग बंटवारे पर खींचतान जारी, सीएम बोले 1 दिन और करूंगा वर्कआउट Chief Minister Shivraj Singh Chauhan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7925674-thumbnail-3x2-img.jpg)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस नेताओं के पीताम्बरा पीठ जाने पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, 'उनको जहां जाना हैं जाएं, चुनाव जीतने के लिए भगवान के साथ-साथ जनता की भी जरूरत होती है और जनता उन्हीं पर कृपा की करती है, जो जनता के लिए काम करते हैं'.