मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ओमीक्रॉन का असर, इंदौर में 4 फ्लाइट्स कैंसिल, नहीं मिले पैसेंजर, कई कंपनियां उडान रद्द करने की तैयारी में - कोरोना हॉटस्पॉट बना इंदौर

कोरोना का हॉटस्पाट बने इंदौर में बढ़ते संक्रमण (omicron effect)का असर अब हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है.इंदौर से संचालित होने वाली फ्लाइट्स को यात्री(four flights canceled from indore) नहीं मिल रहे हैं. 4 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.

four-flights-canceled-from-indore
इंदौर में 4 फ्लाइट्स कैंसिल

By

Published : Jan 7, 2022, 6:02 PM IST

इंदौर।कोरोना का हॉटस्पाट बने इंदौर में बढ़ते संक्रमण (omicron effect)का असर अब हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है. नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का असर यह है कि इंदौर से संचालित होने वाली फ्लाइट्स को यात्री(four flights canceled from indore) नहीं मिल रहे हैं. कई विमान कंपनियों ने अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल (passengers reduced) कर दिया है. शुक्रवार को इंदौर आने वाली इंदौर से जाने वाली 4 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया. हवाई यातायात प्रभावित होने के वजह ओमिक्रोन का डर माना जा रहा है. जिसके चलते यात्री विमान से सफर करने में डर रहे हैं.

शहर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

इंदौर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसी दौरान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य निशांत खरे के बयान ने इसे और गहरा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से दुनियाभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए यह कहना कोई आश्चर्यजनक नहीं कि इंदौर में भी एक दिन में 5 हजार से ज्यादा केस आएं.

दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं.

खरे ने बताया कि जिस तरह से ओमिक्रॉन 8-10 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. वैक्सीनेटेड लोग भी दोबारा संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में आइसोलेशन सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. खरे के मुताबिक दुनियाभर में ओमीक्रॉन के संक्रमण का जो डाटा है उसमें अमेरिका में 10 लाख केस रोजाना आ रहे हैं. जिस देशों की संख्या हमारे चार जिलों के बराबर है वहां लाखों की संख्या में केस हैं. ऐसे में भारत और इंदौर में भी ओमीक्रॉन का संक्रमण बड़ी संख्या में शहरी ही नहीं ग्रामीण इलाकों को भी अपनी चपेट में लेगा. इसे देखते हुए ही इंदौर के ग्रामीण इलाकों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details