भोपाल। मध्य प्रदेश में जनवरी महीने में कोरोना विस्फोट हो सकता है. कोरोना के नए वेरिएंट (Omicron Corona New Variant) की तीसरी लहर जनवरी में प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले सकती है. ऐसे में लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है. ये वेरियंट दूसरे देशों में जिस तरह से असर कर रहा है हो सकता है कि लोगों को अस्पताल भी में भी भर्ती होना पड़े. ये चेतावनी दी है मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रिंसिपल सेक्रेटरी मोहम्मद सुलेमान की. उन्होंने कहा है कि जनवरी में (Corona New Variant develop mp in January) मध्य प्रदेश में भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Corona New Variant) मध्यप्रदेश में डिवेलप हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है. सभी कलेक्टरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए गए हैं.इस बीच पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 15 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं.
वैक्सीन को बायपास कर रहा है नया वेरिएंट
मध्य प्रदेश के पीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है, लेकिन उनका मानना है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Corona New Variant) वैक्सीन को भी बायपास कर रहा है. ऐसे में आने वाले जनवरी महीने में इसके मध्यप्रदेश में भी डिवेलप (Corona New Variant develop mp in January) होने की संभावना है. ऐसे में जिनको वैक्सीन लगा है उनको इसका असर कम होगा, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ सकता है.
वोटिंग लिस्ट के आधार पर निकाली जा रही है वैक्सीनेशन की डिटेल
प्रदेश में दिसंबर तक वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा किया जाना है. इसे लेकर मो. सुलेमान का दावा है कि 100% वैक्सीनेशन पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेर अनुमान से अभी यह 94 से 95% तक है. अब कलेक्टरों से वोटिंग लिस्ट के आधार पर डिटेल निकाली जा रही है उसके बाद की पूरी जानकारी दी जाएगी. अनुमान के आधार पर अभी तक बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन पूरा कर लिया गया है. जो बच गए हैं उन्हें डिटेल मिलने के साथ ही वैक्सीन लगाई जाएगी.
24 घंटे में मिले 15 से ज्यादा केस