मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jul 18, 2021, 10:14 AM IST

ETV Bharat / city

Ola Electric स्कूटर लॉन्च, भारत में 499 रुपए से बुकिंग शुरू

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है, ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. इसे बुक करने के लिए आपको 499 रुपए की राशि देनी होगी.

Ola Electric Scooter Launch
Ola Electric स्कूटर लॉन्च

भोपाल।ओला कंपनी ने एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के नाम से इस स्कूटर को आप ऑनलाइ बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, ग्राहकों को इसके लिए सिर्फ 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है, बुकिंग शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आने वाले कुछ हफ्तों में ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.

Ola Electric स्कूटर लॉन्च

सिर्फ 499 में करें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी में उन ग्राहकों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने इसे पहले से ही बुक किया है, जानकारी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है, इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है, इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, इसके साथ ही फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है.

भारत में 499 रुपए से बुकिंग शुरू

ओला की वेबसाइट पर दिखी स्कूटर पहली झलक

ओला की वेबसाइट पर रिलीज हुई वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक देखने को मिली है, इस वीडियो में स्कूटर का अंडर सीट स्टोरेज, तेज एक्सीलरेशन और सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज दिखाई दे रहा है, हालांकि, अभी इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने कोई भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है.

तमिलनाडु में बन रही ओला स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) को तमिलनाडु के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है, इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है, इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है.

प्रदूषण कम करने के लिए BCLL की नई पहल, अब इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के माध्यम से होगी पेट्रोलिंग

भारत से कई देशों में होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्यात

इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकेंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है. इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में रोजाना 25,000 बैटरी बनाई जा सकती है. भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका, एशिया , ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में निर्यात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details