मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PSC परीक्षा में भील समाज पर आया आपत्तिजनक प्रश्न, कांग्रेस विधायक ने सीएम से की ये मांग - भील समाज पर पूछा गया सवाल

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा भील समाज पर आपत्तिजनक प्रश्न पूछा गया है. जिस पर अब विवाद शुरु होता नजर आ रहा है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए सीएम कमलनाथ से मामले पर खेद व्यक्त करने की मांग की है.

laksman singh
लक्ष्मण सिंह

By

Published : Jan 13, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:12 PM IST

भोपाल। रविवार को प्रदेश में आयोजित हुई पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा में एक गद्यांश के जो सवाल पूछे गए हैं. उसमें भील जाति को अपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है. जिस पर विवाद शुरु हो गया है. आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस तरहके प्रश्नों को भील जाति का अपमान बताया है, तो वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी मामले में ट्वीट कर सीएम कमलनाथ से कार्रवाई की मांग की है.

लक्ष्मण सिंह ने भी जताया विरोध
भील समाज पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी एतराज जताया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि, इस मामले में दोषी अधिकारी पर तो कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री कमलनाथ को सदन में खेद प्रकट करना चाहिए. इससे एक अच्छा संदेश जाएगा.

अजय दुबे, आरटीआई एक्टविस्ट

आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कहा कि, अगर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. गद्यांश में भील समाज को अपराधिक कार्यों में लिप्त बताया गया, अनैतिक कार्यों को अंजाम देने की बात भी लिखी थी. जो कि भील समाज का अपमान है.

पीएससी परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल

आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा कि, जिस भील समाज के मामा टंट्या भील ने स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर किया, उस भील समाज के ऊपर इस तरह की आपत्तिजनक सवाल पूछना गलत है, भील समाज राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में भी सक्रिय है और भारत की प्रगति और सुरक्षा में लगातार योगदान दे रहा है. उन्होंने मध्यप्रदेश पीएससी की सचिव रेणु पंत पर कार्रवाई की मांग की है.

पीएससी परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल
Last Updated : Jan 13, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details