भोपाल।ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को साधने के लिए ओबीसी नेताओं को 27 प्रतिशत टिकट देने का ऐलान किया. दूसरी तरफ ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस का कहना है कि, कोर्ट ने ओबीसी को 14% आरक्षण देने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में 27 टिकट ओबीसी वर्ग को देगी.
सरकार कर रही महिमामंडन: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा सरकार महिमामंडन करने में जुटी है. जबकि, हकीकत में ओबीसी को 27% आरक्षण मिला ही नहीं है. पीसीसी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference at PCC Office bhopal) में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh varma Statement on OBC reservation) ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भाजपा सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chohan) महिमामंडन करने में लगे हुए हैं. जबकि, हकीकत यह है कि, कोर्ट ने 14% आरक्षण देने की बात कही है. आदेश में स्पष्ट है कि, बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत एवं निकाय चुनाव नहीं होने चाहिए.