भोपाल।राजधानी भोपाल के हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. कोविड-19 के कारण प्रभावित हुईं खेल गतिविधियां अब एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. सोमवार से प्रतिष्ठित औबेदुल्लाह खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ हो गया. भोपाल में 6 साल बाद फिर हॉकी का मेला लगा है जिसमें देश की 12 बेहतरीन हॉकी टीमें खेल रही हैं. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित हैरिटेज हॉकी टूर्नामेंट को फिर से प्रारंभ कराना सुखद अनुभव है. खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के जरिए खेल में वापसी करने का मौका मिला है. सीमित संसाधनों से खेल प्रारंभ करने से देश को भविष्य के हॉकी के नए चैम्पियन खिलाड़ी मिलेंगे.
सीएम शिवराज का सपना
6 साल बाद औबेदुल्लाह कप हेरिटेज हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि, इस खेल महोत्सव की शुरुआत हॉकी को बढ़ावा देने के लिए का प्रयास है. उन्होंने कहा कि, मेरी मंशा थी कि, भोपाल में फिर से अब्दुल्ला कप हॉकी टूर्नामेंट हो जिसको लेकर यह प्रयास सार्थक हुआ है. खेलों में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देना सरकार का लक्ष्य है.
1931 में औबेदुल्लाह खां हॉकी टूर्नामेंट की शुरआत हुई थी
पहली बार वर्ष 1931 में औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी. तब इस हॉकी टूर्नामेंटकानाम अब्दुल्ला खां गोल्ड कप था. ये टूर्नामेंट अंतिम बार 2016 में औबेदुल्ला खां हैरिटेज हॉकी कप के नाम से आयोजित किया गया था, जिसमें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की टीम चैंपियन बनी थी. इससे पूर्व 2011 में एयर इंडिया की टीम चैंपियन बनी थी.
ISL 2022 : हैदराबाद एफसी बना आईएसएल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में केरल ब्लास्टर्स को हराया