मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नर्स का अस्पताल पर आरोप: पति की मौत को छिपाया, खुद ही खींचकर लाईं डेड बॉडी

हमीदिया अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नर्स का आरोप है कि पति की मौत के बाद उनके शव को ले जाने के दौरान स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब स्टाफ के साथ ऐसी अभद्रता होती है, तो बाहर वालों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा.

nurse allegation
नर्स का अस्पताल पर आरोप

By

Published : Apr 27, 2021, 11:07 PM IST

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में एक बार फिर हंगामा हुआ है. इस बार हॉस्पिटल की नर्स ने ही अस्पताल पर अभद्रता का आरोप लगाया है. नर्स प्रीति गनवीर ने खुद एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के आरोप लगाया हैं.

प्रीति अस्पताल के कार्डियक डिपार्टमेंट में स्टाफ नर्स है. वो यहां सात साल से नौकरी कर रही है. प्रीति ने एक वीडियो जारी कर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नर्स का अस्पताल पर आरोप

कोरोना पॉजिटिव पति को करवाया था भर्ती

प्रीति ने बताया कि 21 अप्रैल को उनके पति योगेश काले को कोविड-19 संक्रमण के चलते हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया था. यहां पर उसे शोभा सिस्टर ने PPE किट नहीं दी. उसने खुद PPE किट का इंतजाम किया. जब वो अपने पति को भर्ती कराने पहुंची तो जहां मौजूद गार्ड ने उनसे अभद्रता की. पति योगेश काले को कोविड-19 वार्ड में भर्ती करने के बाद तुरंत उन्हें वार्ड से बाहर भेज दिया गया. एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पूछने पर प्रीति ने बताया, कि वो हमीदिया में ही स्टाफ नर्स है. इस पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उनकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से करने की धमकी दी. इसके बाद नर्स कोविड-19 ए ब्लॉक में अपने पति को एडमिट करा कर घर चली गई. इसके बाद फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वार्ड में किसी ने उनका फोन नहीं उठाया.

पति की मौत की नहीं दी सूचना

प्रीति ने बताया कि इसके बाद उनकी पति से बात नहीं हो पाई. अस्पताल ने उनको वार्ड के अंदर नहीं नहीं दिया. 23 अप्रैल सुबह 5 बजे उनके पति योगेश की मौत हो गई. प्रीति ने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत की सूचना ना तो उनको दी गई और ना ही उनके परिवार में किसी को सूचना दी गई. किसी परिचित के जरिए उन्हें अपने पति की मौत की जानकारी मिली.

डेड बॉडी ले जाने के दौरान स्टाफ ने की बदतमीजी

वो रात को 12 बजे अपने मित्र के साथ अस्पताल पहुंचीं. रात करीब 3:30 बजे बॉडी लेकर ए ब्लॉक के थर्ड फ्लोर से नीचे पहुंचीं. यहां एक भी वार्ड बॉय या स्टाफ का कोई भी सदस्य कागजी औपचारिकताएं पूरी करने नहीं आया. प्रीति अपने पति को स्ट्रेचर पर रखकर किसी तरह तीसरी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचीं. जैसे ही वो पति के बॉडी को बाहर ले जाने लगीं, तो इंचार्ज शोभा सिस्टर और गार्डों ने उन्हें रोक लिया. नर्स प्रीति का आरोप है कि उसके साथ बदतमीजी की गई. काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा. काफी देर बाद नर्स अपने पति की डेड बॉडी को घर ले जा सकी.

हमीदिया में महिला सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता, काटा हंगामा

अस्पताल अधीक्षक ने कहा- मामले की जांच की जा रही है
मामले में ईटीवी भारत में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर लोकेंद्र दवे से बात की, उन्होंने कहा कि मामला 23 अप्रैल का है.इसकी जांच की जा रही है. कुछ दिनों में पता चल जाएगा, कि किसकी गलती है. जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details