मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के सरकारी स्कूलों में तेजी से घट रही छात्रों की संख्या, एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों ने छोड़ा स्कूल

मध्यप्रदेश सरकार के शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान की रिपोर्ट में बच्चों के सरकारी स्कूल छोड़ने के आंकड़े सामने आए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, अब तक 1 लाख 49 हज़ार 161 बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ा है.

bhopal news
सरकारी स्कूलों में कम हो रहे बच्चे

By

Published : Jan 14, 2020, 3:34 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी शासकीय स्कूलों से बच्चों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार शासकीय स्कूलों में बच्चों की एडिमिशन की जानकारी के लिए शाला प्रवेश ग्रह संपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान की रिपोर्ट में शासकीय स्कूलों से बच्चों के पलायन का चौकाने वाले आंकड़े सामने आए है.

MP के सरकारी स्कूलों में तेजी से घट रही छात्रों की संख्या

सर्वे में बताया गया है कि, अब तक 1 लाख 49 हज़ार 161 ऐसे है जिनका परिवार पलायन कर गया और इन बच्चों से स्कूल दूर हो गया. इन आंकड़ों से एक बात तय हो जाती है कि सरकार का हर बच्चे को स्कूलों से जोड़ने का प्रयास फिलहाल तो सफल नजर नहीं आता.

बच्चों के अधिकार के लिए काम कर रहे बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान का कहना है कि, बच्चों का पलायन रोकने बाला आयोग और सरकार तेजी से काम कर रही है. अब इन बच्चों के पलायन वाले आंकड़ों पर स्कूल शिक्षा चिंता जता रहे हैं. मंत्री की माने तो सरकार इन्हें रोकने का प्रयास भी कर रही है. लेकिन तेजी से होता बच्चों का पलायन वाकई चिंताजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details