भोपाल ।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) 25 नवंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी. NSUI के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने कहा कि देश और प्रदेश में लगातार बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था को लेकर एनएसयूआई (nsui protest shivraj singh )ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. जिलों में विरोध प्रदर्शन के बाद राजधानी भोपाल में 25 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा.
मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी NSUI
NSUI के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोरोना काल के दौरान sc-st और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि में भारी कटौती की थी. छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति भी नहीं दी गई.इसका हम विरोध कर रहे हैं.
Modi Jacket की देश-विदेश में मांग बढ़ी, हजारों लोगों को मिल रहा रोजगार
परीक्षाओं में घोटाले का आरोप
एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश और देश में शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है. जिसमें शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है. नई शिक्षा नीति लागू की गई है (new education policy protest)जिससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में सभी परीक्षाओं में घोटाले(Exam Scam in mp) हो रहे हैं. युवाओं के रोजगार के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं काफी समय से पेंडिंग हैं. एनएसयूआई के इस प्रदर्शन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के साथ ही मध्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे. इस प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिले से छात्र भोपाल पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.