भोपाल: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव सात साल बाद होने जा रहे संगठनात्मक चुनाव के लिए 10 तारीख से मतदान शुरू होना है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा. इस बार तीन दिनों तक ऑनलाइन मतदान किया जाएगा. आगामी 10 दिनों में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से दो उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. और अब 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. युवा कांग्रेस चुनाव में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की एंट्री से घमासान बढ़ गया है. इन परिस्थितियों के चलते मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष में नजर आ रहा है.
10, 11 और 12 दिसंबर को ऑनलाइन होगा मतदान, एक मतदाता पांच वोट डाल सकेगा
- मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए 10, 11 और 12 दिसंबर को मतदान होना है.
- जिन युवाओं ने चुनाव पूर्व अपना पंजीयन कराया है वह युवा कांग्रेस के चुनाव में मतदान कर सकेंगे.
- मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा युवा कांग्रेस का चुनाव.
- एक मतदाता 5 पदों के लिए करेगा मतदान.
- एक मतदाता दो प्रदेश कार्यकारिणी, दो जिला कार्यकारिणी और एक विधानसभा के लिए मतदान करेगा.
उम्मीदवार की नाम वापसी के बाद अब 10 उम्मीदवार मैदान में दो विधायक सहित नेता पुत्रों और रिश्तेदारों में घमासान
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से दो उम्मीदवार हर्षित गुरु और अंकित डोली ने अपने आप को चुनाव से बाहर कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित डोली ने अपना समर्थन डॉ. विक्रांत भूरिया को दिया है, इस तरह अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विधायक विपिन वानखेड़े भी शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बोरासी मैदान में हैं.
दिग्गजों की एंट्री से बिगड़ा कई युवाओं का खेल
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे युवाओं के दावे दिग्गजों की एंट्री के कारण कमजोर पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया का समर्थन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दिग्गजों की एंट्री से गुटबाजी से दूर रहने वाले उम्मीदवार चिंतित नजर आ रहे हैं.