भोपोल। पश्चिम मध्य रेलवे मंडल ने रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक नई शुरुआत की है. अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम कैम्प लगा कर किया जा रहा है. जिससे अभ्यर्थियों को लंबी प्रोसेस से राहत मिल गई है. जिससे अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है.
अब रेलवे भर्ती परिक्षाओं में नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, भोपाल रेलमंडल ने शुरू की नई पहल - , भोपाल रेलवे न्यूज
भोपाल रेल मंडल ने प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक नई शुरुआत की है. अब नहीं करना पड़ेगा चयन के बाद लंबा इंतजार.
दरअसल भोपाल मंडल में 850 अभ्यर्थियों को ग्रुप-डी भर्ती के सलेक्ट किया गया था. इन्हें लिखित परीक्षाओं में चयन के बाद मेडिकल वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े इसलिए कैम्प लगाया गया. जिसमें पहली बार में 500 और दूसरी बार यानी आज 350 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया.भोपाल मंडल के डीआरएम ने बताया कि अभी तक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम महीने भर चलता था. इस प्रोसेस में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होती थी और रेलवे को भी कर्मचारी मिलने में देरी होती थी.