भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित किया है कि जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने पर की जाने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग करने और राज्य निर्वाचन आयोग से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें.
MP Urban Body Elections 2022: इंदौर में ईवीएम से होंगे चुनाव, मतपत्र में रहेगी उम्मीदवारों के फोटो