भोपाल (Bhopal Latest News)।कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट ने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है. इस बीच भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. बुधवार को सीएम शिवराज ने भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की (CM Shivraj Crisis Management Meeting). जिसमें उन्होंने अधिकारियों से साफ कह दिया है कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को अहम भूमिका निभानी होगी (No Lockdown in MP).
सीएम ने बढ़ते मामले पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में नए केस मिलने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना मामलों की जांच के लिए 50 से 55 हजार टेस्ट हो रहे हैं. लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 70 हजार तक ले जाना है. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि घर-घर दस्तक दें, और लोगों को मास्क और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं मास्क लगाने के प्रति जन-जागरूकता के लिए निकलूंगा. आप भी मास्क लगाएं और लोगों को मास्क लगाने का आग्रह करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी. दिसंबर महीने में वैक्सीनेशन अभियान चलाने की नई तारीखें घोषित की जाएंगी. जिन जिलों में 90 फीसदी से कम वैक्सीनेशन हुआ है वहां वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा.