भोपाल।कोरोना के मामलों में कमी आने का जिक्र करते हुए एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाइट कर्फ्यू भी हटाए जाने के संकेत दिए हैं. कोरोना के मामले पर मीडिया को जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, पिछले 24 घण्टे में पूरे प्रदेश में 78 हजार से ज्यादा टीकाकरण किया गया है. पिछले 24 घंटे में 828 नए केस आए हैं, जिनमें से 7 पुलिसकर्मी हैं, जबकि 2,715 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भी इस बात की एडवाइजरी आई है कि सभी पाबंदियों को हटा लिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया जाएगा.
प्रियंका गांधी पर नरोत्तम का वार
प्रियंका गांधी की उपस्थिति में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने उत्तर भारतीयों पर निशाना साधने के मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस ने पहले धर्म और जाति के आधार पर देश बांट दिया, फिर कश्मीर का दंश दिया और अब प्रांतवाद की हवा दे रहे हैं. यह एक स्वाभाविक गुण है, जो कांग्रेस के अंदर हमेशा से है. इससे पहले भी जब जेएनयू में नारे लगे थे कि, भारत तेरे टुकड़े होंगे उसपर भी सबसे पहले राहुल गांधी वहां उन लोगों से मिलने गए थे और यही इनका मूल चरित्र है. जब पंजाब के सीएम चन्नी उत्तर प्रदेश का और वहां के लोगों का अपमान कर रहे थे तब प्रियंका गांधी ताली बजा रही थी, इससे कांग्रेस की मानसिकता समझ आ रही है.