मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आसमानी आफत के सितम से इंसान ही नहीं भगवान भी परेशान, 48 घंटे रहेंगे भारी

मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के मौसम विभाग ने 32 जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है. जिससे प्रशासन लगातार अलर्ट है.

एमपी में अगले 48 घंटे होगी जोरदार बारिश

By

Published : Sep 9, 2019, 11:00 PM IST

भोपाल। पूरे प्रदेश में इस समय आसमान से आफत बरस रही है. पिछले 24 घंटों में भारी बारिश से प्रदेश पानी-पानी हो गया है. नदी-नाले उफान पर हैं, बाढ़ का पानी मानो सबकुछ बर्बाद करने पर आमादा है. सिंतबर के शुरूआत से हो रही बारिश ने हृदय प्रदेश में तबाही मचा रखी है. गांव के गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इंसान तो इंसान भगवान भी इस सैलाब के सितम जूझ रहे हैं.

मध्यप्रदेश के 32 जिलों में अगले 48 घंटे होगी जोरदार बारिश

अगर आप सोच रहे हैं कि इस आसमानी आफत से जल्द राहत मिल जाएगी तो आप गलत हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 32 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, आगर, अलीराजपुर, अशोक नगर, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाजापुर, सागर और सिवनी में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, उज्जैन को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. कुल मिलाकर इन 32 जिलों में सितंबर तक सैलाब का सितम कम होने वाला नहीं है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में तीन तरह का सिस्टम काम कर रहा है, इसलिए अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश होगी.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. सूबे में तीन भारी बारिश होगी, जबकि पूरे प्रदेश में अब तक औसत से 18 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. ये दौर आगे भी जारी रहेगा. लिहाजा, अगले 48 घंटे तक प्रशासन के लोगों को अलर्ट किया है, ईटीवी भारत की अपील है कि आप भी आने वाले संभावित खतरों से सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details