आज जबलपुर ट्रांसपोर्ट की हड़ताल
डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज जबलपुर ट्रांसपोर्ट की हड़ताल है, जिसके चलते लोगों को जरुरी सामान के लिए परेशान होना पड़ सकता है.
जबलपुर हाई कोर्ट में आज होगी डुमना मामले की सुनवाई
डुमना में कृत्रिम टाइगर सफारी बनाने की जिला प्रशासन, नगर निगम व वन विभाग की योजना मामले की सुनवाई आज होगी.
महुआ नीति और प्रदेश में रोजगार बढ़ाने पर सीएम की आज बैठक
मध्य प्रदेश में महुआ नीति सहित राजस्व बढ़ाने को लेकर आज एक बैठक होगी, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रजेंटेशन पेश किया जाएगा.
बिजली के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन आज
मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस नेता बिजली के मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करने वाले हैं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गर्मी के सीजन में बिजली कटौती और ट्रिपिंग के चलते जनता परेशान है, इसके बावजूद बिजली विभाग सिर्फ वसूली में लगा है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली घर पर तालाबंदी करेंगे, यह प्रदर्शन ज़िला कांग्रेस सचिव राहुल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में 11:00 बजे होगा.
भक्तों के लिए आज से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार
उज्जैन के बाबा महाकाल का मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन दर्शन करने के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को वैक्सीनशन का सर्टिफिकेट और 48 घंटे पहले की कोरोना रिपोट दिखानी होगी, तभी मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
चीन सीमा से जोड़ने वाले चार पुलों का आज लोकार्पण करेंगे रक्षामंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज चीन सीमा (China Border) को जोड़ने वाली सड़कों पर चार पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. ये पुल चीन सीमा तक सेना की पहुंच आसान करेंगे और स्थानीय लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी.
नए आईटी रूल्स को लेकर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
कुछ डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म की ओर से केंद्र सरकार के नए आईटी रूल्स (New IT Rules) को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई हो सकती है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गैर कानूनी या आपत्तिजनक कंटेंट पर कंट्रोल करने के लिए नए आईटी रूल्स लाया गया है.
RRB ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2021 से शुरू कर दी थी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट आज खत्म हो रही है.
बाबा बर्फानी की आज होगी विशेष पूजा, नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस साल अमरनाथ बाबा बर्फानी (Amarnath Baba Barfani) की पवित्र गुफा पर आज विशेष पूजा होगी. इसके अलावा सुबह और शाम को लाइव आरती का प्रसारण भी शुरू होगा. बता दें कि कोरोना के मद्देनजर इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Ytra) को सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए रद्द किया हुआ है.
IPL 2021 फेज-2 के शेड्यूल का आज हो सकता है ऐलान
बदलाव के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है. माना जा रहा है कि स्थगित IPL के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होंगे.