कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते आज नहीं होगा टीकाकरण
आज नहीं लगेगा कोरोना का टीका मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण आज 2 जुलाई 2021 को आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान स्थगित कर दिया गया है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाने के बाद ही महा अभियान की शुरुआत की जाएगी.
रेल यात्रियों को सौगात, आज से दौड़ेंगी कई ट्रेनें
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, आज कई ट्रेनों का संचालन शुरू होगा, गाड़ी नंबर-01265/01266- जबलपुर-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी नंबर-02160/02159-जबलपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन, गाड़ी नंबर-02289/02290- जबलपुर-रीवा स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो रही हैं.
मध्य प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर लू की परिस्थितियां दर्ज की जा सकती है, कल भी तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई थी.
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में आज सुनवाई
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में आज सुनवाई सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.
आज Interim Compliance Report जारी करेगी फेसबुक
Facebook ने आज एक अंतरिम रिपोर्ट प्रकाशित करेगी, इसमें 15 मई से 15 जून के बीच हटाए गए कंटेंट की पूरी जानकारी होगी. वहीं, आखिरी रिपोर्ट 15 जुलाई को प्रकाशित होगी.
फिल्म हसीन दिलरूबा' रिलीज़ आज रिलीज
फिल्म हसीन दिलरूबा' रिलीज़ आज रिलीज आज Netflix पर तापसी पन्नू की बहु-प्रतिक्षित थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरूबा' रिलीज़ होने वाली है.
पश्चिम बंगाल हिंसा पर आज सुनवाई
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एनएचआरसी (National Human Rights Commission) की टीम ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट की 5 न्यायाधीशों की पीठ को सौंप दी है, इस मामले में आज सुनवाई होगी.
सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी आज करेंगे सरेंडर
सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी आज करेंगे सरेंडर ड्रग्स केस मामले में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को दस दिन के लिए अंतरिम जमानत मिली थी, आज वह सरेंडर करेंगे.