कोरोना की समीक्षा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली में कोरोना की समीक्षा करेंगे. गृहमंत्री वर्तमान में तेजी से बढ़ रहे मामलों पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बता दें कि देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के मामलों में भारत अब दुनिया में तीसरे नंबर पर है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीएम शिवराज लांच करेंगे ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना लांच करेंगे. इस योजना में शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र के पथ-विक्रेताओं को भी बैंकों से 10 हजार की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जायेगी. बता दें कि सीएम शिवराज ने कोविड-19 से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के पथ-विक्रेताओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये योजना तैयार करने के निर्देश दिये थे. जिसके तहत यह योजना लांच की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में आज से खुलेंगे पर्यटन स्थल
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घोषणा की है कि आठ जुलाई से केंद्र शासित प्रदेश के सभी पार्क और बगीचे जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद खान ने मंगलवार को यह घोषणा की.
जम्मू-कश्मीर में आज से खुलेंगे पर्यटन स्थल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की वर्चुअल रैली
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आज से प्रदेश में वर्चुअल रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर आज मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. रैली का प्रसारण शाम 6.30 पर किया जाएगा.
नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय की वर्चुअल रैली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी आज इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर वर्चुअल रैली करेंगे. दोनों नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे. सांवेर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. जिसके चलते बीजेपी ने यहां तैयारियां शुरु कर दी है.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वीडी शर्मा भी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की वर्चुअल रैली में शामिल होंगे. वीडी शर्मा 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की कमान संभाल रहे हैं. जिसके चलते वे आज ग्वालियर चंबल अंचल की विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस भी करेगी उपचुनाव का प्रचार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी उपचुनाव प्रचार में जुटे हैं. वे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 24 विधानसभा सीटों की जानकारी लेंगे. वे सभी विधानसभा सीटों के संभावित दावेदारों से भी चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले कल उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मंत्रियों का आज का दौरा
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले अनूपपुर के दौरे पर जायेंगे. जहां मंत्री कई विकासकार्यों का भूमिपूजन करेंगे. वही राज्यमंत्री गिर्राज डण्डौतिया भी मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे. जबकि मंत्री भूपेंद्र सिंह विदिशा जिले के दौरे पर जायेंगे.
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह कोरोना वायरस के बीच आज से मैदान पर लौटेंगा किक्रेट
कोरोना वायरस के बीच चार महीने बाद किक्रेट एक बार फिर मैदान पर वापसी कर रहा है. आज से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरिज का पहला मैंच शुरु होने जा रहा है. यह मैच बायो सिक्योर वातावरण में होगा. हालांकि स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को अभी भी बैन किया गया है. जबकि खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाकर जश्न भी नहीं मना पायेंगे.
सौरव गांगुली का आज 48वां जन्मदिन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज 48वां जन्मदिन है. सौरव गांगुली देश में दादा के नाम से मशहूर है. उनकी गिनती भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में होती है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली