मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर - बीजेपी की वर्चुअल रैली

मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आज दिल्ली से वापस लौटेंगे सीएम शिवराज, बीजेपी आज प्रदेश में करेगी दो वर्चुअल रैली, आज हो सकता है मंत्रियों में विभागों का बंटवारा. कमलनाथ जाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन करने. देखिए दिनभर की हलचल न्यूज टुडे में.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Jul 7, 2020, 7:03 AM IST

आज दिल्ली से वापस लौटेंगे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने दो दिन के दिल्ली दौरे से वापस भोपाल लौटेंगे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी. जबकि कई केंद्रीय मंत्रियों से भी सीएम शिवराज मिले थे.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज मराठा आरक्षण के मामले पर सुनवाई होगी. महाराष्ट्र में मराठी लोगों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. बता दे कि, महाराष्ट्र में इसको लेकर आंदोलन भी हो चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट

सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे वर्चुअल रैली

मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी लगातार वर्चुअल रैली कर रही है. आज भी सीएम शिवराज और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल रैली करेंगे. दोनों नेता करेरा विधानसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सांसद

वीडी शर्मा भी करेंगे वर्चुअल रैली

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आज अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली करेंगे. इस रैली में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. अशोकनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

आज हो सकता है मंत्रियों में विभागों का बंटवारा

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब तक मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि, आज दिल्ली दौरे से वापस लौटने के बाद सीएम शिवराज मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि, सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को कुछ अहम विभाग दिए जा सकते हैं.

मंत्रिमंडल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जाएंगे उज्जैन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन जाएंगे. कमलनाथ यहां बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. कमलनाथ लंबे समय बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस भी 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी है.

कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन आज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. धोनी की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में होती है. धोनी आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत ने साल 2011 में 28 सालों बाद विश्वकप जीता था.

महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details