मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर - राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश में आज होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, देखिए दिनभर की हलचल न्यूज टुडे में.

news today
news today

By

Published : Jul 2, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:19 AM IST

आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

मध्यप्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

करीब 25 मंत्री ले सकते हैं शपथ

आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 25 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, शिवराज कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों को भी जगह मिलने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

राज्यसभा सांसद बनने के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पहली बार प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. सिंधिया आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के आयोजन में भी शामिल होंगे, साथ ही दो दिन तक प्रदेश में रहेंगे इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सांसद

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी पहुंचेंगे भोपाल

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी आज भोपाल पहुंचेंगे, दोनों केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोनों दिल्ली से सीधे भोपाल पहुंचेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा भी करेंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल

कोरोना के मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग करेगा समीक्षा

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव प्रीति सूदन कोरोना से निपटने की रणनीति पर सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से चर्चा करेंगी. वे सभी अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना से निपटने की रणनीति और राज्यों में संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगी.

प्रीति सूदन, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे सीएम शिवराज

बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे. बीजेपी इस आयोजन की शुरुआत तीन जुलाई से करेगी.

वीडी शर्मा और शिवराज सिंह चौहान

चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट में राज्य सरकार की तरफ से चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत 51 मंदिर को देवस्थानम बोर्ड के तहत लाने वाली याचिका में सुनवाई होगी. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्य सरकार के इस आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती दी है.

चारथाम यात्रा

प्रवासी मजदूरों के मामले में सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट

प्रवासी मजदूरों के लिए दिल्ली में 3200 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट कर सकता है, सुनावाई, मामले में सीबीआई जांच की मांग करने पर लगाई गई है याचिका.

दिल्ली हाईकोर्ट
Last Updated : Jul 2, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details