मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर - शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को करेंगे संबोधित, आज भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक होगी, दिल्ली दौरे से वापस लौटेंगे सीएम शिवराज, आज हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस मनाएगी काला दिवस, देखिए दिनभर की हलचल न्यूज टुडे में.

news today
news today

By

Published : Jun 30, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 7:35 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले और चीन से झड़प के बीच पीएम मोदी का संबोधन अहम माना जा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के जरिए भी देश को संदेश दिया था.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

भारत-चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक

भारत और चीन की सेनाओं के बीच आज लेफ्टिनेंट जनरल स्तर तीसरी वार्ता होगी . इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम करने और संवेदनशील क्षेत्र से सेनाओं को पीछे करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

कोविड-19 कंटेनमेंट जोन पर स्वास्थ्य विभाग करेगा समीक्षा बैठक

आज स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन भारत में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

आज दिल्ली से वापस लौटेंगे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली से वापस लौटेंगे. दिल्ली दौरे पर सीएम शिवराज ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी.

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार(फाइल फोटो)

आज हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार

आज शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही है तैयारियां, सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में 25 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। इनमें सिंधिया समर्थकों की संख्या 10 और भाजपा कोटे के 15 मंत्री रहेंगे.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की वर्चुअल रैली

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल प्रदेश के मंडी में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. शिमला के बीजेपी कार्यालय में शाम 5 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम. सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी के कई नेता रहेंगे मौजूद. पीयूष गोयल वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धिया गिनाएंगे.

पीयूष गोयल, केंद्रीय रेल मंत्री

पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस करेगी देशभर में प्रदर्शन

कांग्रेस 30 जून से 4 जुलाई तक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन देश के सभी तहसील और ब्लॉक स्तरों पर किया जाएगा.

कांग्रेस का प्रदर्शन

MP कांग्रेस मनाएगी काला दिवस

30 जून को मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने के 100 दिन पूरे जाएंगे. जिस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशभर में काला दिवस मनाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता छीनी है. कांग्रेस सरकार गिरने के 100 दिन पूरे होने पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएंगे.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
Last Updated : Jun 30, 2020, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details