मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश में करेंगे वर्चुअल रैली, रूस के दौरे से लौटेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी की महाराष्ट्र में वर्चुअल रैली. देखिए आज की बड़ी खबरें न्यूज टुडे ईटीवी भारत पर...

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Jun 25, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:12 AM IST

जेपी नड्डा आज करेंगे MP में वर्चुअल रैली

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज दोपहर 3 बजे मध्य प्रदेश जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा की रैली मध्यप्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया और फेसबुक पेज पर लाइव होगी. बीजेपी ने रैली को सफल बनाने के लिए एक करोड़ कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

रूस से आज भारत लौटेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने रूस दौरे से वापस लौटेंगे. राजनाथ सिंह रूसी सेना के विजय दिवस समारोह में भाग लेने गए थे. उन्होंने रूस और चीन के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की. राजनाथ सिंह का रूस दौरा दो दिन का था.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

सीएम शिवराज आज हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हैदराबाद जायेंगे. जहां से वे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जायेंगे. सीएम बनने के बाद यह प्रदेश से बाहर शिवराज सिंह चौहान का पहला दौरा होगा. शिवराज हैदराबाद में रात्रि विश्राम करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

नितिन गडकरी की महाराष्ट्र में वर्चुअल रैली

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शाम 5.30 बजे पश्चिमी महाराष्ट्र में जन सम्मान रैली को संबोधित करेंगे. रैली के जरिए गडकरी मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. नितिन गडकरी की रैली बीजेपी के फेसबुक पेज पर लाइव रहेगी.

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान की हिमाचल में रैली

मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल रैली करेंगे. धर्मेंद्र प्रधान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी के कई बड़े नेता नेता मौजूद रहेंगे.

धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री

CBSE बोर्ड आज पेश करेगा अपना जवाब

CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में आज बोर्ड परीक्षाओं के अपने फैसले को प्रस्तुत करने की बात कही है. जिसमें बताया जाएगा कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी या नहीं. जिसमें शिक्षा विभाग को बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भी फैसला लेना है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीएसई को अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया था.

रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा मंत्री

बड़वानी जिले के दौरे पर रहेंगे सुमेर सिंह सोलंकी

बीजेपी की तरफ से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद सुमेर सिंह सोलंकी आज पहली बार अपने गृह जिले बड़वानी जाएंगे. जहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत भी करेंगे.

सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद
Last Updated : Jun 25, 2020, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details