मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर - राजनाथ सिंह

रुस की विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आज भी लेह के दौरे पर रहेंगे आर्मी चीफ, श्रमिकों को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज, पेट्रोल-डीजल के बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन आज. देखिए देश और प्रदेश की बड़ी खबरें.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Jun 24, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:32 AM IST

रुस की विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री परेड की 75 वीं वर्षगांठ देखने के लिए आज रुस की राजधानी मॉस्को के रेड स्क्वायर में रहेंगे मौजूद. उनके साथ रूसी और चीनी रक्षा मंत्री भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सभी कार्यक्रमों और बैठकों का समय लचीला रखा जा रहा है.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

आज भी लेह के दौरे पर रहेंगे आर्मी चीफ

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज भी लेह के दौरे पर रहेंगे. वे यहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे. जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. वह कल आगे के पदों का दौरा करेंगे. कल भी आर्मी चीफ ने लेह में स्थितियों का लिया था जायजा.

आर्मी चीफ

सीएम शिवराज करेंगे श्रमिकों को संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम चार बजे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों और रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं एवं रोजगार प्रदाताओं को संबोधित करेंगे. कोविड महामारी के दौरान प्रदेश में लौटे प्रवासी श्रमिकों की संख्या 7 लाख 30 हज़ार है और रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं एवं रोजगार प्रदाताओं की संख्या 18 हज़ार 500 है.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

एचआरडी मंत्रालय की महत्वपूर्ण बैठक आज

लंबित बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एचआरडीमंत्रालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं पर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. एचआरडीमंत्रालय को अपना निर्णय 25 जून को उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा. जिसके नजरिए से यह बैठक अहम मानी जा रही है.

रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा मंत्री

पेट्रोल-डीजल के बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई बड़े नेता प्रदर्शन में होंगे शामिल. कांग्रेस शिवराज सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लिए जाने की मांग कर रही है. दिग्विजय सिंह साइकिल चलाकर जताएगे विरोध

कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर से चलेगी 6 नई ट्रेनें

इंदौर से देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए शुरू होने वाली छह नई रेलगाड़ियों को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग शहरों के लिए चलेगी. ताकि यात्रियों को सुविधा हो. कोरोना के चलते फिलहाल इंदौर से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही नहीं हो रही थी.

इंदौर रेलवे स्टेशन
Last Updated : Jun 24, 2020, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details