आज निकाली जाएगी रथयात्रा
कोरोना संकट के बीच आज पुरी में निकाली जाएगी जगन्नाथरथ यात्रा, मंगलवार को आखिरकार रथयात्रा के लिए बने रथों के पहिए खींचे जाएंगे. लगभग तीन महीनों से चल रही असमंजस की स्थिति अब साफ हो गई है. हजारों साल पुरानी रथयात्रा के इतिहास में पहली बार होगा, जब भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी, लेकिन भक्त घरों में ही रहेंगे कोरोना महामारी के चलते पुरी शहर को टोटल लॉकडाउन करके रथयात्रा को मंदिर के 1172 सेवक गुंडिचा मंदिर तक ले जाएंगे.
आमने-सामने होंगे भारतीय और चीनी विदेश मंत्री
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के चलते बीजिंग के साथ भारत के संबंधों में आई और अधिक तल्खी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय डिजिटल सम्मेलन में शामिल होंगे. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद टकराव और बढ़ने की आशंकाओं के बीच माना जाता है कि रूस ने दोनों देशों से संपर्क किया है और सीमा विवाद का समाधान वार्ता के जरिए करने का आग्रह किया है.
लेह का दौरा करेंगे आर्मी चीफ
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे मंगलवार को लेह का दौरा करेंगे. इस दौरान वे अफसरों से चीन के कमांडरों के साथ हुई बैठक की जानकारी लेंगे और इलाके की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे. इससे पहले आर्मी चीफ ने दिल्ली में सेना के टॉप कमांडर्स के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर बैठक की. चीनी सेना से हुई झड़ंप के बाद भारतीय सेना अलर्ट नजर आ रही है.
आज फिर होगी भारतीय और चीनी सेना के बीच बातचीत
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन की सेना के बीच एक बार फिर मैराथन स्तर पर बातचीत हुई. चीनी सेना के आग्रह पर आज की यह बैठक बुलाई गई थी जो करीब 11 घंटे चली. कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में हुई. ये बैठक गलवान में चीन के साथ हुई झड़प के बाद बने तनाव को कम करने को लेकर हुई. मंगलवार को फिर यह वार्ता हो सकती है.
पतंजलि लांच करेगा कोरोना की आयुर्वेदिक दवा
बाबा रामदेव का संस्थान पतंजलि आज कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लॉन्च करने जा रहा है. कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को आज दोपहर 1 बजे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे. इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे.
जेपी नड्डा असम में करेंगे वर्चुअल रैली
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा 23 जून, शाम 4:30 बजे "असम जन-सम्वद" आभासी रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा असम की जनता से संवाद करते हुए मोदी सरकार के एक साल के कामकाज की जानकारी देंगे. बीजेपी लगातार देश के सभी राज्यों में वर्चुअल रैली कर रही है.
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी आज कांग्रेस की अहम बैठक
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 23 जून को सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक संकट और चुनावी तख्तों (राज्यसभा परिणामों के बाद) सहित तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. बैठक में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक भारतीय सीमा में चीन के घुसपैठ, लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत और इस मोर्चे पर मोदी सरकार के रवैए को लेकर सीडब्ल्यूसी में चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना महामारी के असर और लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस