मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - 19 जून की बड़ी खबरें

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक. राज्यसभा की 19 सीटों पर आज होगी वोटिंग. देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास, किन बड़ी खबरों पर रहेगी सब की नजर, देखिए न्यूज टुडे ईटीवी भारत पर.

न्यूज टुडे
news today

By

Published : Jun 19, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सर्वदलीय बैठक

भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, एनसीपी चीफ शरद पवार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, एमके स्टालिन जैसे बड़े नेता शामिल होंगे.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज

राज्यसभा की खाली हुई 19 सीटों के लिए आज मतदान होगा. कोरोना के संक्रमण के चलते 18 सीटों पर चुनाव रह गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की। जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है.

राज्यसभा चुनाव

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होगी वोटिंग

आज मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग होनी है, तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में संख्या बल के आधार पर बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस को एक सीट मिलती नजर आ रही है. बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशी है. तो कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया प्रत्याशी. कांग्रेस ने पहली प्राथमिकता दिग्विजय सिंह को दी है.

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी

वोटिंग से पहले बीजेपी दल की बैठक

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी. बीजेपी की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी. यहां से भी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे. बीजेपी को निर्दलीय विधायकों का भी सर्मथन मिल सकता है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

वोटिंग से पहले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस के फिलहाल सदन में 92 विधायक है. पार्टी ने पहली प्राथमिकता दिग्विजय सिंह को दी है. जबकि दूसरी प्राथमिकता पर फूल सिंह बरैया होंगे.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

राहुल गांधी का जन्मदिन आज

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन है. हालांकि उन्होंने चीन में से लड़ाई में मारे गए सैनिकों और कोरोना वायरस के चलते अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. राहुल गांधी वर्तमान में केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सांसद है.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

पेतृक गांव लाया जाएगा शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर

भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में रीवा जिले के फरैदा गांव के रहने वाले दीपक सिंह गहरवार शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर पेतृक गांव लाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के लाल अमर शहीद दीपक सिंह गहरवार को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है.

शहीद दीपक सिंह गहरवार

नेशनल रीडिंग-डे आज

देश और प्रदेश में जारी कोरोना संकट काल के बीच विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नेशनल रीडिंग-डे (राष्ट्रीय पठन दिवस) आज 19 जून 2020 को पूरे देश में मनाया जाएगा. मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए रोचक कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. रेडियो स्कूल कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग रश्मि अरुण शमी, शालेय विद्यार्थियों को पढ़ने की आदत विकसित करने एवं नियमित पढ़ने से जीवन में होने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में संदेश देंगी.

नेशनल रीडिंग डे

शुक्रवार को भी चलेगी मुंबई-भोपाल फ्लाइट

एअर इंडिया की मुंबई-भोपाल फ्लाइट अब शुक्रवार के साथ ही सोमवार को भी उड़ान भरेगी. यह परिवर्तन इसी सोमवार से लागू हो जाएगा. वहीं, कोविड अवधि के दौरान कैंसिल हुई एअर इंडिया की फ्लाइट में जिन लोगों ने टिकट बुक किए थे, वे अब उसी क्लास में 2021 तक यात्रा कर सकेंगे. वर्तमान में एअर इंडिया की एआई-631/632 मुंबई-भोपाल फ्लाइट का संचालन हर शुक्रवार को हो रहा है. जून के पहले हफ्ते तक इसे मंगलवार व शुक्रवार को चलाया जा रहा था, लेकिन फिर इसका संचालन मंगलवार को बंद कर दिया गया.

एयर इंडिया

ग्वालियर नगर-निगम ने दिया चाइनीस कंपनी को ठेका

ग्वालियर नगर निगम में कचरा प्रबंधन का कार्य एक चाइनीस कंपनी इको ग्रीन को ठेके पर दिया है. गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकतों के विरोध में सामाजिक संस्थाओं और युवा कार्यकर्ताओं द्वारा इको ग्रीन कंपनी के सिटी सेंटर ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन दोपहर साढ़े 11 बजे से 12 बजे बीच होगा.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details