भोपाल। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (instant messaging platform whatsapp) ने भारत में यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर 'फ्लैश कॉल्स' और 'मैसेज लेवल रिपोटिर्ंग' (whatsapp safety features) पेश किए हैं. फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोटिर्ंग फीचर लोगों को मैसेजिंग ऐप के उपयोग पर बेहतर सुरक्षा और नियंत्रण की अनुमति देंगे. फ्लैश कॉल के नए एंड्रॉइड उपयोगकर्ता (android users) या जो अपने डिवाइस को बार-बार बदलते हैं, कोई भी एसएमएस (sms) के बजाय एक स्वचालित कॉल के माध्यम से अपने फोन नंबरों को सत्यापित करना चुन सकता है.
व्हाट्सएप के अनुसार, यह ज्यादा सुरक्षित विकल्प
व्हाट्सएप के अनुसार, यह एक ज्यादा सुरक्षित विकल्प है, यह देखते हुए कि यह सब ऐप के भीतर से होता है. मैसेज लेवल रिपोटिर्ंग सुविधा यूजर्स को व्हाट्सएप पर प्राप्त किसी विशेष संदेश की रिपोर्ट करने की अनुमति देती है. यह किसी यूजर्स को रिपोर्ट (Report) करने या ब्लॉक (Block) करने के लिए किसी विशेष संदेश को केवल लंबे समय तक दबाकर किया जा सकता है. व्हाट्सएप ने यूजर्स (whatsapp users) को अपनी प्रोफाइल तस्वीर (profile picture), लास्ट सीन (last seen) और कुछ लोगों से अधिक छिपाने की क्षमता, किसी ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक करने की क्षमता, जो परेशान करने वाला साबित हो सकता है और दो-चरणीय सत्यापन (2एफए) करने की क्षमता भी शुरू की है.