मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - मध्य प्रदेश 7 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने जा रहा है. इसके प्रभाव से प्रदेशभर में 31 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए सभी संभागों में गरज व चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 17 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. Madhya Pradesh Weather, MP Weather Report, Alert for 7 district, New weather system MP

Madhya Pradesh Weather
बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम

By

Published : Aug 26, 2022, 4:53 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने व चमकने के संकेत भी हैं. प्रदेश में रीवा संभाग के साथ ही पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा जबलपुर, सागर, चंबल, ग्वालियर, शहडोल और रीवा संभाग के अनेक स्थानों के साथ ही इंदौर, उज्जैन नर्मदापुरम और भोपाल में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. रीवा, चंबल और ग्वालियर संभाग के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह और सागर में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

31 अगस्त तक रहेगा असर :मध्यप्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम बनने जा रहा है. इसका प्रभाव प्रदेश में 31 अगस्त तक देखने को मिलेगा. पूर्वी मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में एक बार फिर बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने गुरुवार को शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के साथ बालाघाट, जबलपुर, कटनी, भोपाल में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था.

ETV Bharat Ground Report हलाली डैम के बैक वाटर में बैरसिया के 60 गांव तबाह, जल समाधि की तैयारी में ग्रामीण

कुछ जिलों में ही भारी बारिश :नए सिस्टम से कुछ स्थानों पर ही भारी बारिश हो सकती है. अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. 26 अगस्त को पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश का सिलासिला जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details