मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विध्य एवं महाकौशल क्षेत्र को मिली नई ट्रेनों की सौगात, जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर की हुई बहाली - MP latest News

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विंध्य और महाकौशल क्षेत्र लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया. इन नई ट्रेन सेवाओं के आरंभ होने से सतना, मैहर, कटनी, मुढवारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. वहीं, जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली से कुल 19 स्टेशनों की जनता को ट्रेन की सुविधा मिलेगी. (New trains for Vindhya and Mahakaushal region)

New trains for Vindhya and Mahakaushal region of Madhya Pradesh
विध्य एवं महाकौशल क्षेत्र को मिली नई ट्रेनों की सौगात

By

Published : Feb 13, 2022, 9:33 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के विंध्य और महाकौशल क्षेत्र को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेन नं. 02195 रानी कमलापति- रीवा, ट्रेन नं. 02196 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं ट्रेन नं 05713 जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ किया. रानी कमलापति स्टेशन से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

union budget railway : 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना की शुरुआत

केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केन्द्र सरकार हर क्षेत्र की समस्याओं को विचार में रखते हुए समाजोन्मुखी निर्णय ले रही है. यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि जैसे-जैसे कोरोना की स्थिति बदल रही है भारतीय रेलवे भी यथासंभव सभी की भावनाओं को शामिल करते हुए हर क्षेत्र की समस्याओं को विचार में रखते हुए समाजोन्मुखी निर्णय ले रही है.

विंध्य क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी की बहुत आवश्यकता थी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है. विंध्य क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी की बहुत आवश्यकता थी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि- " मेरे विधानसभा क्षेत्र में निवासरत विंध्य के लोगों ने भी रीवांचल जैसी एक और ट्रेन की मांग की थी." रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा वर्चुअल रूप में शामिल हुईं.

इन क्षेत्रों को कवर करेंगी ये ट्रेनें

रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन कमलापति स्टेशन से रीवा तक 9 स्टेशनों को कवर करेगी. इन नई ट्रेन सेवाओं के आरंभ से सतना, मैहर, कटनी, मुढवारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा क्षेत्रों का उत्तरोतर विकास होगा एवं इन क्षेत्रों के जनता, विद्यार्थी, व्यापार एवं पर्यटन को लाभ होगा. वहीं, यात्रियों की सुगम रेल यात्रा के लिये जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन को बहाल किया गया है. जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन कुल 19 स्टेशनों को कवर करेगी.

(New trains for Vindhya and Mahakaushal region)

ABOUT THE AUTHOR

...view details