मध्यप्रदेश कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, चर्चा में हैं इन दिग्गजों के नाम
मध्यप्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस को जल्द ही नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है. बताया जा रहा है की कांग्रेस संगठन ने कोर कमेटी के जरिए नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है.
भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी होगी.
कांग्रेस संगठन में कोर कमेटी के जरिए नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है. चर्चा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के लिये ऐसे चेहरे की तलाश की जा रही है, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ से समन्वय बना कर चले. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर मंथन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अब कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं की जाएगी.
सिंधिया या उनके खेमे का नेता
मप्र कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश के साथ ही दावेदारों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन चर्चा है कि राष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. इन हालातों में भी सिंधिया खेमे की तरफ से उनको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग के पीछे यह माना जा रहा है कि अगर सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनते हैं. तो उनके किसी समर्थक नेता को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए.
अजय सिंह के लिये रोड़ा बन सकते हैं विरोधी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सामने आया है. लेकिन अजय सिंह के विरोधी विधानसभा चुनाव के बाद लगातार लोकसभा चुनाव में अजय सिंह की हार को मुद्दा बना रहे हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह से नजदीकी के कारण उन्हें कमलनाथ का साथ मिल सकता है. लेकिन सिंधिया खेमा उनकी ताजपोशी का तेजी से विरोध कर रहा है.