भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने संगठन महामंत्री का कनेक्शन अशोक नगर राशन घोटाले से जोड़कर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. अशोकनगर का राशन घोटाला फिर से चर्चाओं में आ गया है, कांग्रेस का आरोप है कि हितानंद शर्मा के बड़े भाई निकुंज शर्मा राशन घोटाले में शामिल थे. उन्हें इन्हीं के चलते बचाया गया.
चर्चाओं में आया अशोकनगर राशन घोटाला
हितानंद शर्मा अशोकनगर के रहने वाले हैं. इनके संगठन मंत्री बनते ही अशोकनगर का राशन घोटाला फिर चर्चाओं में आ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि हितानंद शर्मा के बड़े भाई निकुंज शर्मा राशन घोटाले में शामिल थे और उन्हें हितानंद शर्मा के प्रभाव के चलते ही बचाया गया था. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस दिन राशन की कालाबाजारी और पीएस मशीन में फर्जी एंट्री के मामले में आरोपी बनाए गए निकुंज शर्मा पर की गई सारी कार्रवाई को रोका गया था, उसी दिन से लग गया था कि, जल्दी बीजेपी में हितानंद शर्मा को बड़ा पद मिलने वाला है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने भी बोला हमला
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव केके मिश्रा ने भी हितानंद शर्मा और उनके भाई पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अशोकनगर में लाखों रुपए का घपला करता राशन माफिया अपने सगे बड़े भाई, जिसके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज हुई. उसको खत्म करवाने वाले हितानंद शर्मा जी को राशन माफियाओं की ओर से बधाई 'अब तुम रक्षक काहू को डरना'. शिवराज जी अब किस को जेल भेजेगें, कुलपति भी माफियाओं का संरक्षक आरएसएस का भी आभार?