भोपाल। करीब दो साल पहले प्रदेश सरकार का सरकारी विमान क्षतिग्रस्त होने के बाद अब राज्य सरकार 144 करोड़ में दूसरा जेट विमान खरीदने जा रही है. इसके लिए अमेरिकन कंपनी टैक्सट्रान के सिंगल टेंडर को फाइनल कर दिया गया है. इसमें सरकार ने 1 करोड़ 80 लाख डॉलर यानी करीबन 144 करोड़ 51 लाख 40 हजार रुपए में साइटेशन एक्सेस जनरेशन टू विमान खरीदना तय किया है. यह विमान 7 सीटर होगा, इसमें दो पायलटों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था भी होगी. इसकी खासियत यह है कि, यह विमान प्रदेश की सभी बड़ी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा.
किराए के विमान में घूम रही सरकार: सरकार के विमानन कोटे में सिर्फ अभी एक हेलीकॉप्टर ही है. ऐसे में मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए सरकार को किराए के विमान को लेकर घूमना पड़ रहा है. इसलिए सरकार नया विमान खरीदने की लंबे समय से कवायद में जुटी है. विमान के लिए हुए टेंडर में अमेरिका की टैक्सट्रॉन वित्तीय और टेक्नीकल विड पास कर चुकी है. विमानन विभाग ने टेंडर को फाइनल करते हुए अमेरिकी कंपनी से 1 करोड़ 85 लाख डॉलर में जेट विमान खरीदने पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि इसके पहले दो बार पहले भी टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन विमानन कंपनियों द्वारा इसको लेकर रूचि नहीं दिखाई.