मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल रेलवे की नई पहल, अब महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होंगे स्टेशन पर आने वाले यात्री - भोपाल रेलवे स्टेशन

भोपाल रेलवे मंडल ने फ्लेटफॉर्म नंबर 6 पर महात्मा गांधी के विचारों से लोगों को प्रभावित करने के लिए कलाकृतियां बनाई हैं. इसके अलावा यहां महिलाओं के लिए एक अलग वेटिंग रुम भी बनाया जा रहा है.

भोपाल रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 21, 2019, 11:11 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से लोगों को प्रभावित करने के लिए अब भोपाल रेलवे ने भी एक अनोखी पहल की है. भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर एंट्री गेट पर से गुजरने वाले यात्रियों को अब महात्मा गांधी के चरखे की कलाकृति यहां से नजर आएगी. जबकि गांधीजी के विचारों को भी दीवारों पर उकेरा गया है.

भोपाल रेलवे की नई पहल

भोपाल मंडल के डीआरएम उदय वोरवणकर ने स्टेशन का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्लेटफार्म नंबर 6 पर जो नई बिल्डिंग बनाई गई है. इसकी पहली मंजिल पर महिलाओं के लिए सौगात मिलने जा रही है.

उन्होंने बताया कि यहां एक नया एसी वेटिंग रुम बनाया गया है. इसके अलावा भी महिलाओं के लिए अलग से एक वेटिंग रुम बनाया गया है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके अलावा फूड कोर्ट की सौगात भी जल्द ही यात्रियों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोग महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हो इसी उम्मीद के साथ हम लोग यह काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details