भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना की आहट फिर सुनाई देने लगी है. राजधानीभोपाल के हमीदिया अस्पताल में करोना से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. 60 साल के इस बुजुर्ग को 7 दिन पहले ही हमीदिया में भर्ती कराया गया था. फिलहाल इसकी कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग की जा रही है.
निकाय चुनावों के बीच पैर पसारता कोरोना:राज्य में नगरी निकाय चुनाव के बीच कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. जनवरी से लेकर अब तक कई बार इसकी कोरोना की नई वेव को लेकर गाइडलाइन जारी हुई, लेकिन इसका पालन चुनावों के दौरान नहीं दिख रहा है. गर्मी में करोना के बढ़ने के अनुमान ज्यादा थे, लेकिन वैक्सीनेशन के कारण यह उतना नहीं फैला, लेकिन अब इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इससे मौतें भी हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. सोमवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में करोना से 1 मौत हो गई. 60 साल के एक बुजुर्ग को 7 दिन पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव आई थी. पुराने भोपाल के रहने वाला ये बुजुर्ग किस तरह से संक्रमित हुए और उसके क्या कारण थे, इसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.