भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब राजधानी का मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही नई सुविधाएं देने जा रहा है. भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर मुख्य भवन बनाए जाने के बाद (Bhopal railway station redevelopment) अब एक नंबर प्लेटफार्म पर पहले चरण की बिल्डिंग का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल, नई बिल्डिंग का काम 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है. जिसके अंतर्गत नई बिल्डिंग में यात्रियों को रिटायरिंग रूम, फूड कोर्ट, ओपन फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगीं.
खुशखबरी! रानी कमलापति के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं - भोपाल रेलवे स्टेशन
भोपाल स्टेशन का नया भवन पर यात्रियों को जल्द ही नई सुविधाएं देने जा रहा है. जिसके पहले चरण की का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल, नई बिल्डिंग का काम 80 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है.
रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे यह काम
- मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ 16 करोड़ की लागत से मुख्य भवन का निर्माण किया जा रहा है. यह काम तीन चरणों में पूरे किए जाने हैं. जिसमें पहले चरण का काम 80 फ़ीसदी तक पूरा कर लिया गया है, साथ ही इसे पूरा करने की डेडलाइन 31 मार्च तक तय की गई है.
रोज इतने यात्री पहुंचते हैं भोपाल रेलवे स्टेशन
भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर छह प्लेटफॉर्म है और यहां औसतन हर रोज 25000 यात्री चढ़ते उतरते हैं. इसके अलावा अवकाश के दिन और त्यौहारों के मौके पर यह संख्या 50000 तक पहुंच जाती है. रेलवे स्टेशन पर हर रोज करीबन 130 ट्रेनों का स्टॉपेज है.